दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आने वाले दिनों में त्रिपुरा से बढ़ेगी फ्लाइट कनेक्टिविटी : जनरल सिंह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh, Minister of State for Civil Aviation) ने कहा है कि त्रिपुरा से हवाई सेवा की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इसको लेकर एयरलाइन कंपनियों से मिलकर भी देखा जा रहा है.

union minister General VK Singh
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

By

Published : May 22, 2022, 7:42 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:38 PM IST

अगरतला: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh, Minister of State for Civil Aviation) ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में त्रिपुरा से फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. जनरल सिंह रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर अगरतला पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में वीके सिंह ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब मैं यहां त्रिपुरा आया हूं. इससे पहले 1971 को भी मैंने राज्य का दौरा किया था. मैं यहां विभिन्न जिलों में केंद्र सरकार के विकास कार्यों का निरीक्षण करने आया हूं. उन्होंने कहा कि वह यहां तीन दिन तक रहेगा.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह

उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में नागरिक उड्डयन को विकसित करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक सरकार यहां से नियमित उड़ान शुरू नहीं करती है तब तक हम एयरलाइन कंपनियों के साथ मिलकर देखेंगे कि त्रिपुरा के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी को कैसे बढ़ाया जा सकता है.

त्रिपुरा के पर्यटन और परिवहन मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय

वहीं त्रिपुरा के पर्यटन और परिवहन मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए राज्य में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की वजह से बंद रेलवे संपर्क टूट गया है. इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री उत्तरी जिले और खोवाई जिले के कुछ इलाकों में जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे ताकि कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें - तीन महीने में शुरू होगी जेट एयरवेज की फ्लाइट सर्विस, DGCA ने दी उड़ान की मंजूरी

उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय मंत्री कल अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने कि त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशहर सब-डिवीजन में नए हवाई अड्डे की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही अगरतला से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए भी काम कर किया जा रहा है.

Last Updated : May 22, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details