नई दिल्ली:भारी गर्मी में हुई बिन मौसम बरसात से लोगों को जहां राहत मिली है, वहीं हवाई यात्रा करने वालों को इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. IGI एयरपोर्ट के अनुसार खराब मौसम की वजह से 40 प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स और 18 आगमन वाली फ्लाइट्स डिले की जा चुकी हैं. इसके अलावा 2 फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं.
इस अनफेवरेबल वेदर की वजह से फ्लाइट्स रीशेड्यूल भी की गई हैं, जिसे लेकर इंडिगो और स्पाइस जेट ने ट्वीट भी किया है. इस बदलते मौसम का प्रभाव हवाई यात्रा पर ये भी पड़ा की जो फ्लाइट्स आ रही थी उनका रुख़ मोड़ कर जयपुर और अन्य जगहों की तरफ़ कर दिया गया है.