हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में दो और तीन जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Working Committee) की बैठक से पहले बीजेपी और टीआरएस पार्टियों के बीच शहर में पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ भाजपा नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए व्यापक इंतजाम में जुटे हुए हैं, वहीं भाजपा नेता शहर को कमल के फूल से पाटने के लिए पार्टी के बैनर, फ्लेक्स और होर्डिंग को लगा रहे हैं. दूसरी तरफ टीआरएस पार्टी ने मुख्यमंत्री केसीआर की तस्वीरों के साथ सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने वाले पोस्टर लगा दिए हैं. इतना ही नहीं ये पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स शहर के बेगमपेट, सिकंदराबाद परेड ग्राउंड और एचआईसीसी नोवोटेल इलाकों लगाए गए हैं, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे.
बता दें कि भाजपा ने प्रचार के लिए विज्ञापन एजेंसियों से संपर्क किया तो सभी होर्डिंग्स को टीआरएस के द्वारा पहले से ही बुक कराया जा चुका है. भाजपा नेताओं का कहना है कि केसीआर सरकार अपने होर्डिंग्स से योजनाओं का प्रचार कर रही है, लेकिन बीजेपी भी पीछे नहीं हटी है. पार्टी ने सीएम केसीआर को संदर्भित बैनर, पोस्टर, प्लेक्स और होर्डिंग्स लगाए हैं जो राज्य सरकार के खिलाफ हैं. इसमें भाजपा के राज्य कार्यालय और शहर के अन्य स्थानों पर फ्लेक्स लगाए गए हैं जिसमें केसीआर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 'सलू डोरा - सेलावु डोरा (जिसका अर्थ है यह काफी हैअलविदा केसीआर)'. इसके जवाब में टीआरएस ने परेड ग्राउंड और अन्य क्षेत्रों में 'सलू मोदी...संपकु मोदी...अलविदा मोदी' (जिसका अर्थ है..बस मोदी..हमें मत मारो मोदी..अलविदा मोदी) के लिखे फ्लेक्स लगाए हैं.