श्रीनगर: राजौरी जिले के दरहल्ली नाला में गुरुवार और शुक्रवार की रात में आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के कारण एक टिपर चालक और उसके सहायक की मौत हो गई. दोनों रात के समय नाला में लोडिंग करवा रहे थे. उसी समय नाला में अचानक बाढ़ आ गयी. उन्हें नाला से भागने का मौका तक नहीं मिला. संयुक्त राहत बचाव दल ने दोनों के शवों को ढूंढ निकाला है.
जम्मू कश्मीर: राजौरी में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से दो की मौत - जम्मू कश्मीर फ्लैश बाढ़ की मौत
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना बीती रात की है.
अधिकारियों ने कहा, 'मोहम्मद असलम के पुत्र सजाद अहमद और जमाल दीन के पुत्र अबरार अहमद, दोनों सोकर कोटरांका निवासी अपने टिपर में रेत लोड करते समय धारहाली नाला में बह गए.' उन्होंने कहा, 'ऐसा हुआ कि लोडिंग के दौरान नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे यह घटना हुई.' इसके तुरंत बाद लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और सेना द्वारा एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. राहत बचाव दल ने पहले चालक का शव नाले से बरामद किया गया. इसके बाद दूसरा शव घटना स्थल से निकाला गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन और कीचड़ के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अवरुद्ध