दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की मौत - Information of the death of two people of Sriganganagar

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के श्रीगंगानगर के तीन लोगों की मौत (3 People of Sriganganagar Rajasthan Died) हो गई. हादसे में कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल, उनकी पत्नी सुनीता और ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे सुशील खत्री की मौत हो गई.

Cloudburst in Kashmir, Flash Floods at Amarnath Cave
राजस्थान के दो लोगों की मौत.

By

Published : Jul 8, 2022, 11:50 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 10:27 AM IST

श्रीगंगानगर.अमरनाथ गुफा के पास (Flash Floods at Amarnath Cave) बादल फटने से हुए हादसे में श्रीगंगानगर के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल, उनकी पत्नी सुनीता और ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे सुशील खत्री की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों सुशील कत्री के संबंधी थे.

बता दें, खत्री मार्च माह में पुलिस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे. इसके अलावा (3 People of Sriganganagar Rajasthan Died) बड़ी संख्या में लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी भी मिल रही है. हादसे में कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल और उनकी पत्नी सुनीता की मौत हुई है. सुशील खत्री बीकानेर के रहने वाले हैं. लेकिन पुलिस सेवा से रिटायरमेंट होने के बाद इन्होंने अपना मकान शहर की मानसरोवर कालोनी में बना रखा है. जहां वे अपने परिवार के साथ रहते थे.

पढे़ं :अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

Last Updated : Jul 9, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details