दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाघा बॉर्डर के बाद देश में सबसे पहले यहां फहराया जाता है तिरंगा, देखें वीडियो - पूर्णिया का तिरंगा चौक

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जहां समूचा देश 15 अगस्त (Independence Day 2021) की सुबह का इंतजार कर रहा था. वहीं, बिहार के पूर्णिया में 14 अगस्त 1947 से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए लोगों ने ऐतिहासिक झंडा चौक पर मध्य रात्रि को ठीक 12:01 पर ध्वजारोहण कर आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई.

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2021, 11:52 AM IST

पूर्णिया (बिहार): स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जहां पूरा देश 15 अगस्त (Independence Day 2021) की सुबह का इंतजार कर रहा था. वहीं, बिहार के पूर्णिया में 14 अगस्त 1947 से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए लोगों ने ऐतिहासिक झंडा चौक पर मध्य रात्रि को ठीक 12:01 बजे ध्वजारोहण कर आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई.

बिहार के पूर्णिया में रात को आजादी का जश्न मनाते लोग

इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं दूधिया रोशनी में भारत माता के गूंजते जयकारे और आजादी के जश्न में डूबे लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी.

मौका आजादी की जश्न का था. लिहाजा वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को कायम रखते हुए 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि दूधिया रोशनी में लोग ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्र हुए.

सन 1947 से चली आ रही इस परंपरा को बरकरार रखते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पोते विपुल प्रसाद सिंह ने ठीक 12:01 बजे पर तिरंगा फहराया.

इस दौरान विपुल के परिवार के सदस्य भी इस पल के गवाब बने. वहीं इस दौरान जुड़े अन्य लोगों के बीच सदर विधायक विजय खेमका, समाजसेवी दिलीप कुमार दीपक, फ्लैग मैन अनिल कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

स्वतंत्रता दिवस

इस बाबत स्थानीय विधायक विजय खेमका ने कहा कि वाघा बॉर्डर के बाद पूर्णिया में सबसे पहले आजादी का जश्न मनाया जाता है. यह परंपरा 14 अगस्त 1947 से चली आ रही है. इसे बरकरार रखते हुए 14-15 अगस्त की मध्य रात्रि में ठीक 12:01 बजे पर ध्वजारोहण किया जाता है.

ये भी पढे़ं : 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

ABOUT THE AUTHOR

...view details