कलबुर्गी : कलुगा मठ ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. पांच वर्षीय बालक को कलुगा मठ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. मठ के इस फैसले ने राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बताया जा रहा है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है.
बता दें कि सोमवार को शिवबासव शिवाचार्य, उपाध्यक्ष, हिरेमठ संस्थान, डीएडी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसलिए बालक को मठ का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है.
पांच साल का बालक बना मठ का उत्तराधिकारी मठाधीश शिवबासव शिवाचार्य के भाई के पुत्र पांच वर्षीय नीलकंठ को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. मंगलवार को मठ के पदाधिकारियों और स्वामी की मौजूदगी में उत्तराधिकार चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई. बताया जा रहा है कि मठ के उत्तराधिकारी पद को खाली नहीं छोड़ा जा सकता है, इसलिए पांच वर्षीय बालक को मठ का उत्तराधिकारी चुना गया है.
पढ़ेंःद्वारकाधीश मंदिर पर गिरी बिजली, सिर्फ ध्वजा को नुकसान