दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के कलबुर्गी में पांच साल का बालक बना मठ का उत्तराधिकारी - मठाधीश शिवबासव शिवाचार्य के भाई

कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित कलुगा मठ में पांच साल के बालक को उत्तराधिकारी घोषित किया गया है. हिरेमठ संस्थान के उपाध्यक्ष शिवबासव शिवाचार्य का सोमवार को निधन हो गया था, जिसके बाद बालक को मठ का उत्तराधिकारी बनाने का फैसला लिया गया.

Kaluga math
Kaluga mathKaluga math

By

Published : Jul 14, 2021, 4:09 PM IST

कलबुर्गी : कलुगा मठ ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. पांच वर्षीय बालक को कलुगा मठ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. मठ के इस फैसले ने राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बताया जा रहा है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है.

बता दें कि सोमवार को शिवबासव शिवाचार्य, उपाध्यक्ष, हिरेमठ संस्थान, डीएडी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसलिए बालक को मठ का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है.

पांच साल का बालक बना मठ का उत्तराधिकारी

मठाधीश शिवबासव शिवाचार्य के भाई के पुत्र पांच वर्षीय नीलकंठ को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. मंगलवार को मठ के पदाधिकारियों और स्वामी की मौजूदगी में उत्तराधिकार चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई. बताया जा रहा है कि मठ के उत्तराधिकारी पद को खाली नहीं छोड़ा जा सकता है, इसलिए पांच वर्षीय बालक को मठ का उत्तराधिकारी चुना गया है.

पढ़ेंःद्वारकाधीश मंदिर पर गिरी बिजली, सिर्फ ध्वजा को नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details