दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगवा कमांडो की पांच साल की बेटी ने लगाई पिता को रिहा करने की गुहार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान अगवा किए गए सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का परिवार उनके सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहा है. मिन्हास की पांच साल की बेटी ने अपने को पिता को नक्सलियों की कैद से मुक्त करने की गुहार लगाई है.

अगवा कमांडो
अगवा कमांडो

By

Published : Apr 6, 2021, 3:25 AM IST

जम्मू : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का परिवार शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की खबर सुनने के बाद से गहरे सदमे में है. हमले के दौरान नक्सलियों ने मिन्हास को अगवा कर लिया था.

मिन्हास की पांच साल की बेटी श्रग्वी अपने पिता को मुक्त करने की गुहार लगा रही है. सीआरपीएफ की बटालियन पर किए गए हमले में कम से कम 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और नक्सलियों का दावा है कि मिन्हास उनके कब्जे में हैं.

जम्मू-अखनूर रोड के बरनई क्षेत्र में मिन्हास के घर पर उनकी पत्नी मीनू ने संवाददाताओं से कहा, हमें न्यूज चैनल से हमले की जानकारी मिली और पता चला कि वह लापता हैं. सरकार और सीआरपीएफ में से किसी ने हमें घटना की जानकारी नहीं दी.

उन्होंने कहा कि उन्होंने जम्मू स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय से मिन्हास के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि वह मुझसे कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि तस्वीर साफ होने के बाद वे मुझे बताएंगे.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : शहीद जवानों के परिवार को ₹80 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा

मीनू अपनी बेटी को गोद में लेकर उसके पिता के सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रही हैं. मीनू ने बताया कि एक अधिकारी उनके घर पर आए थे और आश्वासन देकर चले गए. उन्होंने कहा कि मिन्हास से उनकी आखिरी बातचीत शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे हुई थी, जब वह ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे.

मीनू ने कहा कि उनके पति ने देश की 10 साल तक सेवा की और अब सरकार की बारी है कि वह उन्हें सुरक्षित वापस लाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details