हैदराबाद :कामारेड्डी के माचारेड्डी जोन के घनपुर (एम) इलाके (Ghanpur(M), Machareddy Zone in Kamareddy) में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक लड़का घायल हो गया. राज्य सड़क परिवहन की एक बस के एक कार से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब आरटीसी की बस सिरसिला से कामारेड्डी जा रही थी.
इस हादसे में एक लड़का घायल हो गया. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़का शामिल है. पुलिस ने बताया कि घायल लड़के को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार हादसा बस के टायर में फटने से हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो लोग कार से बाहर जा गिरे.