अमरावती : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम एक वैदिक स्कूल के पांच छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में डूब गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह हादसा उस समय हुआ, जब वे दिन की कक्षाएं पूरी करने के बाद नदी में नहाने गए थे. उनके शवों को बाद में नदी से बाहर निकाला गया.
छात्रों की पहचान मध्य प्रदेश के शिव शर्मा (14), उत्तर प्रदेश के नीतीश कुमार दीक्षित (15), हर्षित शुक्ला (15), शुभम त्रिवेदी (17) और अंशुमन शुक्ला (14) के रूप में हुई है. शिक्षक गुंटूर जिले के नरसरावपेट के के. सुब्रह्मण्यम (24) थे. वे पांच साल से अतचाम्पेट मंडल में मडीपाडु स्थित स्वेता श्रृंगचलम वैदिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे.