नई दिल्ली :असम के मुख्यमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी करने वाले दो युवकों को दिल्ली के एक होटल में रुपये लेकर पनाह दी गई. गलत नाम से उन्हें होटल में ठहराया गया. इसका खुलासा दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद असम पुलिस के समक्ष किया. इस खुलासे के बाद कनॉट प्लेस पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रोहित सोलंकी के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे मैनेजर की तलाश में छापेमारी चल रही है.
जानकारी के अनुसार, असम के एडिशनल एसपी विवेक कुमार की तरफ से कनॉट प्लेस पुलिस को बताया गया कि उनके यहां एक जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दो आरोपी वांछित चल रहे हैं, जो अशोका रोड के आसपास किसी होटल में ठहरे हो सकते हैं. यहां आसपास के होटलों में राजीव कलिता और इमरान चौधरी के होने की सूचना कनॉट प्लेस पुलिस को दी गई. इसके साथ ही उनकी फोटो भी भेजी गई. पुलिस टीम ने 10 सितंबर को जाकर होटल के रिसेप्शन पर जाकर पूछताछ की. पुलिस टीम एक पांच सितारा होटल में पहुंची, जहां पर रोहित नामक मैनेजर मौजूद था. उसे तस्वीर दिखाई गई, जिसे उसने नहीं पहचाना.
पुलिस टीम ने होटल में मौजूद गेस्ट की लिस्ट उससे ले ली. इस लिस्ट में उन जालसाजों का नाम शामिल नहीं था, जिनकी तलाश थी. अगले दिन 11 सितंबर को एडिशनल एसपी विवेक ने सुबह के समय कॉल कर कनॉट प्लेस पुलिस को बताया कि राजीव कलिता नई दिल्ली से गुवाहाटी आ गया है और उसे वहां पकड़ लिया गया है. उसने बताया है कि वह अशोका रोड स्थित पांच सितारा होटल के कमरा संख्या-608 में रुका हुआ था. इसके बाद पुलिस टीम एक बार फिर होटल में पहुंची. उन्होंने अपने पास मौजूद लिस्ट में पाया कि यह कमरा राजू के नाम पर बुक था, लेकिन जब होटल का सिस्टम देखा, तो वहां से इस कमरे की एंट्री को डिलीट कर दिया गया था. पुलिस को पता चला कि दूसरे मैनेजर अनिल गोयल ने जानबूझकर इस नाम की गलत एंट्री की थी.