श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसे आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की, जिससे एक जेसीओ और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई.
आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवानों की पहचान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (कपूरथला- पंजाब), नायक मनदीप सिंह (गुरदासपुर-पंजाब), सिपाही गज्जन सिंह (Sep Gajjan Singh) (रोपड़-पंजाब), सिपाही सरज सिंह (शाहजहांपुर- यूपी) और सिपाही वैसाख एच (कोल्लम-केरल) के रूप में हुई है.
प्रवक्ता ने शाम में कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है.
हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है और ऐसे हमलों में एक प्रमुख कश्मीरी पंडित व्यवसाई और एक स्कूल शिक्षक सहित कई असैनिक मारे गए हैं.