खूंटी : आसमानी कहर से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि ढाई साल का मासूम झुलस गया है. घटना जोरको मंडाटांड की है.
जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य खेत में धान की पौध लगाने गए थे. तेज बारिश से बजने के लिए परिवार के सभी सदस्य खेत के किनारे एक पेड़ के नीचे चले गए. इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. जबकि एक ढाई साल का मासूम झुलस गया.