दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच की मौत - झारखंड में बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच की मौत

झारखंड में आसमानी बिजली ने कहर ढाया है. शनिवार शाम खूंटी में वज्रपात से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. ढाई साल का एक मसूम झुलस गया है.

झारखंड में आसमानी बिजली ने कहर ढाया
झारखंड में आसमानी बिजली ने कहर ढाया

By

Published : Jul 3, 2021, 8:38 PM IST

खूंटी : आसमानी कहर से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि ढाई साल का मासूम झुलस गया है. घटना जोरको मंडाटांड की है.

जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य खेत में धान की पौध लगाने गए थे. तेज बारिश से बजने के लिए परिवार के सभी सदस्य खेत के किनारे एक पेड़ के नीचे चले गए. इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. जबकि एक ढाई साल का मासूम झुलस गया.

मरने वालों में घर का मुखिया 55 वर्षीय मंगा मुंडा, पत्नी जीवंती मुंडाइन, बेटा पूना मुंडा, बहु पैमा मुंडाइन, पोता आयुष मुंडा शामिल है. जबकि ढाई साल का पोता अर्पण गंभीर रूप से झुलसा है.

पढ़ें- साहिबगंज में बिजली गिरने से एक मासूम की मौत, हादसे के बाद गांव में छाया मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details