हासन :कर्नाटक के हासन जिले में हुई लगभग 40 बंदरों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में पता चला कि बंदरों को जहर दिया गया था.
दरअसल, यह घटना पिछले सप्ताह बैलुर तालुक के चौदानहल्ली गांव में हुई, जहां बदमाशों ने बंदर को मार उन्हें बोरों में भर कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इसके खिलाफ स्वेक्च्छा से मामला दर्ज कराया. कोर्ट ने वन और राजस्व विभाग (Forest and Revenue Dept) को भी मिलकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.