चेन्नई : तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक मानसिक रूप से विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सूचना के मुताबिक युवती के साथ पड़ोस के पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. इस आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए ने तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पीड़ित कुड्डालोर में अपने चाचा के घर पर रह रही है और चूंकि राज्य भर में तालाबंदी लागू है, इसलिए वह स्कूल जाने में असमर्थ थी.
बताया जा रहा है कि पड़ोस के पांच लोग पिछले छह महीनों से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहे थे. जिससे पीड़िता का शरीर प्रभावित हो गया.