हादसे की जानकारी देते परिजन देवघरः जिले में भीषण हादसा हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसा सारठ थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज कैनाल में हुआ है. वहीं एक शख्स घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःरांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई
एक ओर देश दशहरा का त्योहार मना रहा है, वहीं दूसरी ओर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया है. देवघर के सारठ थाना अंतर्गत सिकटिया बराज कैनाल में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है सारठ थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत के आसनसोल निवासी मनोज चौधरी की बेटी लवली कुमारी अपने पति, भाई और दो मासूम गिरिडीह के बांसडीह अपने ससुराल जा रही थी. सिकटिया बराज के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई, जिससे वो सीधे जाकर कैनाल में गिर गई. वाहन में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में बोलेरो का चालक घायल हो गया है.
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसकी सूचना सारठ थाना पुलिस को दी गई. मौके पर सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार और एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार बांका पहुंचे और सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मामले में सारठ एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार बांका ने बताया कि मरने वालों में पति-पत्नी, भाई और दो बच्चे शामिल हैं. दोनों बच्चों में एक की उम्र 2 वर्ष और दूसरे की 6 महीने बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब सारठ के ही चितरा इलाके के फतेहपुर गांव से दशमी तिथि को शुभ मानकर लवली कुमारी अपने पति, भाई और दोनों बच्चों को लेकर बोलेरो में सवार होकर गिरिडीह जिला के साखो बांसडीह जा रही थी. मुकेश राय, लवली कुमारी और दो मासूम बच्चे सहित उनके साला की इस हादसे में मौत हो गई है. वहीं बोलेरो ड्राइवर गौतम कुमार को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.