सिरसी (कर्नाटक): उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी तालुक के बंडाला में शुक्रवार को एक कार और केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) की बस के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
सुबह करीब 10.30 बजे सिरसी से भटकल की ओर जा रही सरकारी बस और मंगलुरु से सिरसी आ रही मारुति स्विफ्ट कार के बीच टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त. बस का अगला हिस्सा डैमेज हुआ. बस का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. पुलिस ने बताया कि बस में सवार 60 से अधिक यात्री सुरक्षित हैं. हादसे में मारे गए सभी लोग कार सवार थे.
हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार सिरसी में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. मृतकों की पहचान रामकृष्ण राव बाबूराव, विद्यालक्ष्मी रामकृष्ण राव, पुष्पा मोहन राव, कंडवारा किन्नी कंबल के सुहास गणेश राव और चेन्नई के अरविंद की मृत्यु हो गई.