सारण (छपरा) : बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में छठ घाट पर आज शाम को अर्घ्यदान के समय नामजद अपराधी ने हवाई फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से पांच लोग घायल हो गए. इन घायलों में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हाल ही में जेल से छूटे एक अपराधी ने छठ घाट पर उत्साह में फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए.