दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार: छठ घाट पर नामजद अपराधी ने की हवाई फायरिंग, पांच घायल - मुबारकपुर में छठ घाट

सारण के मुबारकपुर में छठ घाट पर शाम के अर्घ्यदान के समय नामजद अपराधी ने हवाई फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

firing
हवाई फायरिंग

By

Published : Nov 20, 2020, 8:59 PM IST

सारण (छपरा) : बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में छठ घाट पर आज शाम को अर्घ्यदान के समय नामजद अपराधी ने हवाई फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से पांच लोग घायल हो गए. इन घायलों में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है.

छठ घाट पर फायरिंग, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, हाल ही में जेल से छूटे एक अपराधी ने छठ घाट पर उत्साह में फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए.

जख्मी लोगों में ऋतिक सिंह, गिरिजा देवी और सोनू सिंह की हालत बिगड़ता देख छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं, अन्य दो लोग गोलू सिंह और सुधीर सिंह का इलाज एकमा में चल रहा है.

घायल का बयान

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा दलबल के साथ मुबारकपुर पहुंचे. पुलिस ने अपराधी की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी कर रही है. बता दें कि डीएम ने छठ पर्व के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details