दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, आर्मी के 5 जवानों की मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Narnaul) है. हादसे में पांच आर्मी जवानों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.

Road Accident In Narnaul
नारनौल में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौत, मरने वालों में दो आर्मी के जवान

By

Published : Jul 14, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:21 PM IST

महेंद्रगढ़ : तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जिंदगी पर भारी (Road Accident In Narnaul) पड़ा है. महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार रात को नारनौल-सिंघाना रोड पर हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया.

आर्मी से जुड़े थे पांचों लोग- बताया जा रहा है कि कार सवार पांचों लोग आर्मी के टेक्निकल वर्कशॉप से जुड़े थे. पेड़ के साथ कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार पांचों लोग बापडोली गांव में अपने दोस्त के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में आए थे और वापसी के दौरान ये हादसा हुआ.

एक एयर बैग खुला लेकिन नहीं बची किसी की जान- पेड़ के साथ टक्कर के बाद अगली सीट का बांया एयर बैग ही खुला था, हालांकि वो एयरबैग भी किसी की जान नहीं बचा पाया और कार सवार सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. कार में कितने एयरबैग थे, बाकी एयरबैग क्यों नहीं खुले ? इन सवालों का जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा.

पुलिस ने क्या कहा- एसएचओ सिटी थाना संतोष ने बताया कि बीती रात सिंगाना रोड पर हादसे की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो एक कार पेड़ से टकराई हुई थी, जिसमें 5 लोग सवार थे. इन पांचों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. पांचों मृतक आर्मी में टेक्निकल कर्मचारी बताए हैं. एसएचओ के मुताबिक कार सिंगाना की ओर से आ रही थी जहां ये डबल लेन है लेकिन आगे चलकर ये सिंगल लेन की सड़क है. शायद इसकी जानकारी कार चालक को नहीं थी और रात के अंधेरे में कार पेड़ से टकरा गई. ये सभी बापड़ोली गांव से आ रहे थे और दिल्ली की ओर जा रहे थे. परिजनों और इनके डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई है.

मृतकों की पहचान हुई- कार सवार पांचों लोगों की पहचान हो गई है. चार लोग हरियाणा के अलग-अलग जिलों के थे जबकि एक शख्स दिल्ली का रहने वाला था. ये सभी लोग बापडोली गांव से वापस लौट रहे थे.

  • हजारीलाल, 56 साल, गांव दुर्गापुर पटौदी, जिला गुड़गांव
  • गौतम सैनी, 31 साल, पुरानी सराय, नारनौल, जिला महेंद्रगढ़
  • हंसराज, 55 साल, गांव सैदपुर, जिला सोनीपत
  • जयभगवान, 45 साल, गांव टेण्ठा, जिला कैथल
  • ओमप्रकाश, 59 साल, अशोक नगर दिल्ली
Last Updated : Jul 14, 2022, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details