वैशाली:बिहार केवैशाली में सड़क हादसा (Road Accident In Vaishali) हुआ है. पातेपुर प्रखंड के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक एनएच 28 के पास से गुजरते समय यूपी नम्बर लोडेड ट्रक की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांच लोगों की एक साथ मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पातेपुर पीएचसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
शादी के बाद वापस लौटते समय हादसा: शादी संपन्न होने के बाद घर वापस लौटने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने कार उपलब्ध करायी थी. उन सभी लोगों को मुजफ्फरपुर के कांटी कलवारी गांव जाना था. बलिगांव थाना क्षेत्र के ताजपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 28 पर चिकनौटा धोबघट्टी के निकट दस चक्का लोडेड ट्रक और कार के आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर के अलावा पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. ड्राइवर के अलावा चारों मृतक एक ही परिवार के थे.
ससुराल से मिली विदाई हुई अंतिम विदाई: समस्तीपुर के रहमतपुर गांव के जामुन महतो के घर शादी में शामिल होने के लिए कमलेश कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे. वहां से वापस लौैटते समय कार चालक रोहित गाड़ी चला रहा था. रास्ते में खाली सड़क देखकर तेल के टैंकर से ओवरटेक करने के चक्कर में कार हादसे का शिकार हो गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है.
राज मिस्त्री का काम करता था कमलेश: ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश राज मिस्त्री के काम के साथ ही भवन निर्माण में ठेकेदारी करता था. उसका पिता का मूल निवास स्थान खबड़ा में था. लंबे अरसे से उसका परिवार कलवारी में रहता है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी कमलेश महतो, पत्नी रिंकू देवी, पुत्र अमन कुमार और अंकित कुमार के रुप में हुई है. ये सभी लोग एक साथ शादी समारोह में भाग लेने 2 मई को आए थे.
"शादी समारोह से लौटने के लिए समस्तीपुर से गाड़ी भाड़ा कर कमलेश पूरे परिवार के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें चालक समेत कमलेश की पत्नी और दोनों बेटों की मौत हो गई"- राकेश, मृतक कमलेश का भाई