दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, बारात से लौट रहे थे वापस - Jharkhand news

Six people died in road accident in Giridih झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

six people died in road accident in Giridih
six people died in road accident in Giridih

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:31 AM IST

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बारात से लौट रहा वाहन पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसा मुफ्फसिल थाना इलाके के बाघमारा के पास शनिवार की अहले सुबह घटी है. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे और घायल दो बच्चे समेत पांच लोगों को सदर अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सभी पांच मृतक के शव को भी अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि वाहन काफी तेज रफ्तार में था. इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इसी बीच लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवा दिया. वहीं उन्होंने पांचों शवों को भी अस्पताल भिजवा दिया है जहां पोस्टमार्ट किया जाना है.

जानकारी के अनुसार, मो फारुख अंसारी के बेटे चांद रसीद की शादी मुफ्फसिल थाना इलाके के टिकोडीह के रहने वाले पप्पू अंसारी की बेटी मुस्कान प्रवीण से तय हुई हुई थी. तय समय के अनुसार 17 नंवबर की रात को निगाह हुआ. ऐसे में थोरिया से बारात टिकोडीह पहुंची थी. निकाह के बाद करीब 10 लोग एक वाहन पर सवार होकर थोरिया के लिए निकलने. वे जैसे ही मुफ्फसिल थाना इलाके बाघमारा के पास पहुंचे तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार वाहन सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया. इस घटना में पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई. जबकि दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई

इस घटना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (अल्पसंख्यक मोर्चा) के जिला उपाध्यक्ष असगर अंसारी के 31 नर्षीय भतीजे सगीर अंसारी के अलावा 70 साल के युसूफ मियां गजोडीह, 55 साल के इम्तियाज अंसारी, 35 साल के सुभान अंसारी गजोडीह समेत पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. असगर ने बताया कि घटना के पीछे रफ्तार और नींद कारण है. इधर, मामले की सूचना पर कांग्रेस नेता नरेश वर्मा भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले. वहीं भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने मुआवजा की मांग की है.

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details