जमशेदपुर:शहर में पिछले 24 घंटों में 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जान देने वालों में चर्च के फादर लियो जॉन डिसूजा भी शामिल हैं. शहर में आत्महत्या की बढ़ती घटना को देखते हुए जिला प्रशासन भी सकते में है. वहीं, पुलिस ने सभी मामले में जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:21 जून को हुई थी शादी 13 जुलाई को फंदे से लटकी मिली लाश, बड़ी बहन ने भी कर ली थी आत्महत्या
क्लीन सीटी ग्रीन सीटी स्टील सीटी के नाम से पहचान बनाने वाले जमशेदपुर शहर में आत्महत्या थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इधर, पिछले 24 घंटें के अंदर शहर में 5 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है. आत्महत्या करने वालों में गोलमुरी थाना क्षेत्र इलाके में चर्च के 52 वर्षीय फादर लियो जॉन डिसूजा भी शामिल हैं. बुधवार को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके कमरे में लटका पाया गया.
वहीं, दूसरी घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र की है जहां सीटू तालाब के पास बस्ती में रहने वाले 46 वर्षीय दिलीप कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तीसरी घटना ग्रामीण क्षेत्र कमलपुर थाना क्षेत्र की है जहां बनकुचिया के रहने वाले 60 वर्षीय जलधर महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. चौथी घटना भी ग्रामीण क्षेत्र के बोड़ाम थाना क्षेत्र में घटी है जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पांचवी घटना में शहर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान के पास रहने वाला संजय शर्मा अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस सभी मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर में आत्महत्या जैसी घटना को रोकने के लिए जीवन नाम की संस्था काम कर रही है. जिसके जरिये डिप्रेशन में आने वाले लोग संपर्क किया जाता है और उनकी काउंसलिंग की जाती है. बावजूद इसके शहर में आत्महत्या की बढ़ती घटना से प्रशासन भी सकते में है.