नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के हौज खास विलेज में कुछ दिन पहले हुई नॉर्थ ईस्ट लड़कियों के साथ अभद्रता और छेड़खानी को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की रहने वाली लड़कियों के साथ सरेआम सड़क पर छेड़छाड़ की गई थी. सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा. महिला आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं आज पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.