श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के रामबन में जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश पर रामसो पुलिस स्टेशन में पंचायत के सरपंच, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मुहम्मद नाइक और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सभी पर मारपीट, अपमानजनक भाषा और अनुचित हस्तक्षेप करने का आरोप है.
इस संबंध में रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब-उर-रहमान ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, सरपंच और अन्य तीनों लोगों पर मारपीट, अपमानजनक भाषा और अनुचित हस्तक्षेप करने के आरोप हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.