हिसार:हरियाणा के हिसार जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. इनमें से चार के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले जबकि पांचवें का शव बरवाला रोड पर मिला. यह घटना हिसार जिले के नंगथला गांव की है.
दरअसल, आज सुबह गांव वालों ने रमेश कुमार (35) की लाश बरवाला रोड पर देखा. लोगों ने सोचा कि किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हुई है. जब ग्रामीण रमेश के घर वालों को ये खबर देने लिए उसके घर गये तो उसकी पत्नी सुनीता (38), दो बेटियां अनुष्का (14), दीपिका (13), और एक बेटा केशव (10) की लाश खून से लथपथ पड़ी थीं.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल
खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक डायरी जब्त की है. पुलिस (Hisar Police) के मुताबिक यह डायरी रमेश के घर से उसकी लिखी हुई डायरी है.
पुलिस के मुताबिक, डायरी में रमेश ने लिखा है कि वो अब जीना नहीं चाहता, लेकिन उसे चिंता थी कि उसके जाने के बाद उसके बच्चों और पत्नी का क्या होगा. इसलिए उसने रात को खीर में नशे की गोलियां मिलाकर सबको खिलाई. उसके बाद रात को ही सड़क खोदने वाले कुदाल से तीनों बच्चों और पत्नी की सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद उसने बिजली के करंट के जरिए आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया.
यहां पुलिस को संदेह है कि इसके बाद रमेश ने किसी वाहन के सामने आकर उसने आत्महत्या कर ली.
गौरतलब है कि रमेश धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान था. वह गांव और आसपास के क्षेत्र से सांप, जहरीले जानवर, बघेरा, गो आदि पकड़ने का काम भी करता था. इन जानवरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ देता था और इस काम के किसी से भी पैसे नहीं लेता था. इसलिए लोग उसे पर्यावरण प्रेमी के नाम से भी पहचानते थे. इसके साथ ही वह ओहा कस्बे में शादी के कार्ड छापने का काम भी करता था. गांव में चर्चा है कि परिवार का मुखिया रमेश बेहद धार्मिक किस्म का इंसान था. कई बार बहुत अंधविश्वास भी करता था. मोक्ष और दूसरे जन्म की बातें किया करता था. शायद इसीलिए मोक्ष प्राप्ति की इच्छा से उसने ये कदम उठाया है.
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि घर के अंदर बेड पर मां-बेटा और दूसरी खाट पर दोनों बेटियों के शव मिले हैं. चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर सबूत जुटा रही है.