दिल्ली

delhi

तमिलनाडु : एक हफ्ते में पांच हत्याओं से तनाव, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

By

Published : Sep 18, 2021, 5:53 PM IST

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में दो दिन में दो जातिगत हत्याओं से तनाव पैदा हो गया है. जिले में शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 1,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

तमिलनाडु में जातिगत हत्याएं
तमिलनाडु में जातिगत हत्याएं

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने तिरुनेलवेली जिले में तनाव के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ विशेष टीमों का गठन किया है. जिले में एक सप्ताह के भीतर पांच हत्याएं हुई हैं, जिसमें दो जातिगत हत्याएं शामिल हैं.

13 सितंबर को, शंकर सुब्रमण्यम (37) की कथित तौर पर सिर काट कर हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि 2013 में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए शंकर की हत्या की गई.

गत सोमवार को शंकर की हत्या के बाद, 15 सितंबर को 35 वर्षीय मरिअप्पन का सिर कलम कर दिया और मरिअप्पन का सिर उस स्थान पर रखा गया, जहां शंकर सुब्रमण्यम की हत्या हुई थी.

दो दिन में दो हत्याओं से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. दक्षिण क्षेत्र के आईजी टीएस अंबू ने कुछ गांवों का दौरा किया और लोगों से शांति सुनिश्चित करने के लिए दुश्मनी को खत्म करने की अपील की.

तिरुनेलवेली जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- शादी का डाला दबाव तो युवक ने ऐसा कदम उठाया, जानकर हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details