दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wanted Criminal : पांच महीने बाद भी पुलिस के रडार की पहुंच से बाहर हैं पांच मोस्ट वांटेड लेडी - Five Wanted Ladies

शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम समेत तीन अन्य मोस्ट वांटेड एसटीएफ और पुलिस से एक, दो नहीं पांच कदम आगे हैं. यूपी सुरक्षा और इंटेलीजेंस माफिया अतीक से जुड़े इन पांचों को तलाशने में पांच महीने गवां चुकी है, लेकिन किसी एक का भी सुराग लगाने में सफलता नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 7:52 PM IST

लखनऊ : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में भगोड़ा घोषित हो चुकी अतीक अहमद ही पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम पांच माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ नही लग सके हैं. यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस इन दोनों का एक भी सुराग नहीं ढूंढ सकी है. इसके अलावा अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा और उसकी बेटियां का भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर कौन सी जगह है जहां ये पांचों मोस्ट वांटेड छिप गए हैं.

पुलिस की पहुंच से दूर मोस्ट वांटेड लेडी.
पुलिस की पहुंच से दूर मोस्ट वांटेड लेडी.
पुलिस की पहुंच से दूर मोस्ट वांटेड लेडी.

STF के रडार से बाहर हैं शाइस्ता, गुड्डू और जैनब :बीते पांच माह से एसटीएफ और यूपी पुलिस अतीक की 50 हजार इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन, पांच लाख इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश में नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, ओडिसा और बिहार में खाक छान रही है, लेकिन ये तीनों ही हाथ नहीं लग रही हैं. इन पांच माह के दौरान कई बार खबरें सामने आई कि शाइस्ता तक पुलिस पहुंच गई, लेकिन बुर्के का सहारा लेकर निकल गई तो कभी खबर आई कि गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ ने घेर लिया. हालांकि ये खबरें सिर्फ हवाई ही साबित हुईं. हकीकत में ये तीनों ही पुलिस की रडार से बाहर हैं. हालांकि अशरफ की पत्नी जैनब एक बार रडार में जरूर आई जब बीते दिनों बेनामी संपत्तियों की डील को लेकर वो लखनऊ में वकील विजय मिश्रा से मिलने आने वाली थी, हालांकि वह पहले ही फरार हो गई.

पुलिस की पहुंच से दूर मोस्ट वांटेड लेडी.
पुलिस की पहुंच से दूर मोस्ट वांटेड लेडी.

कई बार शाइस्ता की लोकेशन मिली, लेकिन नहीं लगी हाथ :अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम है और भगौड़ा घोषित हो चुकी है. उसकी आखिरी लोकेशन कौशांबी के आसपास पता चली थी. प्रयागराज पुलिस ने कई बार इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, हर घर की तलाशी ली, लेकिन शाइस्ता का पता नहीं चला. शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग और ओखला में भी छापेमारी की थी, लेकिन हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली ही रहे. वहीं पांच लाख इनामी गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी अब तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. यही वजह है उमेश पाल हत्याकांड में बम चला कर सबसे अधिक दहशत फैलाने वाला गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज का भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम नेपाल भाग गया है,







यह भी पढ़ें : कार्ड छपने के बाद दहेज के लिए शादी से किया इंकार, आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो में दर्द किया बयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details