दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयागराज में घर से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद, हत्या की आशंका - प्रयागराज में सामूहिक हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक घर के अंदर पांच शव मिले हैं. चार की धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है, वहीं, परिवार के मुखिया का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

Prayagraj Murder
प्रयागराज में हत्या

By

Published : Apr 16, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 1:01 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक घर के अंदर से पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चार की धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है, जबकि परिवार के मुखिया का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मरने वालों में राहुल तिवारी, उनकी पत्नी प्रीति और तीन बेटियां शामिल हैं. महिला और उसकी तीन बेटियों की हत्या की गई है.

प्रयागराज में घर से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए गए हैं. साथ ही डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. घर के मुखिया का शव फंदे से लटका मिला है, इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. बहरहाल पुलिस की तरफ से इस घटना के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : खाने में नमक ज्यादा होने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या

Last Updated : Apr 16, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details