अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. बताया गया है कि यह हादसा मुंद्रा के गुंडाला गांव की नर्मदा नहर में हुआ. मरने वालों में तीन महिलाओं शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने सभी शवों को नहर से बाहर निकाला. मृतक के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई.
गुजरात: नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत - नर्मदा नहर में पांच की मौत
गुजरात के कच्छ जिले में नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाओं शामिल हैं.
प्रागपार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंडाला गांव के पास शाम सात बजे हुई. दो महिलाओं, 15 वर्षीय लड़की और दो पुरुषों के शवों को निकाल लिया गया है. ये सभी मुंद्रा के गुंडाला गांव से गुजर रही नर्मदा नहर के बगल में खेत में काम करने गए थे. नहर में डूबने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने तलाशी अभियान चलाया और सभी शवों को बाहर निकाला.
मृतकों की पहचाने राजेश खिमजिक, कल्याण दामजिक, हीराबेन कल्याण, रसीला दामजिक और सविताबेन के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. वहीं, कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.