खूंटी: बिरसा कॉलेज परिसर स्तिथ ब्लू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं जूनियर पुरुष पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को शाम 6 बजे तक पांच मैच खेले गए. जिसमें महिला वर्ग में तीन मैच एवं पुरुष वर्ग से दो मैच हुए.
जूनियर पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप: दूसरे दिन झारखंड का रहा दबदबा, पुरूष और महिला दोनों टीम ने दर्ज की जीत
जूनियर पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक पांच मैच खेले गए. पुरूष और महिला दोनों वर्गों में झारखंड की टीम ने जीत दर्ज की है.
पहला मैच महिला वर्ग से हॉकी मिजोरम ने हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा की टीम को 2-1 से पराजित किया. इस मैच में हॉकी मिजोरम की बी लालरिंपूई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच हॉकी बिहार और हॉकी बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें हॉकी बिहार ने हॉकी बंगाल को 5-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. इस मैच में बिहार की शांति कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तीसरा मैच मेजबान झारखंड ने असम हॉकी को 16-0 से पराजित किया और इस मैच में झारखंड की निशा मिंज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
चौथा मैच पुरुष वर्ग का हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा बनाम असम हॉकी के बीच खेला गया, जिसमें ओडिशा की टीम 14-0 से मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किए. इस मैच में ओडिशा के अनमोल एक्का को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि पांचवा मैच बंगाल और झारखंड के बीच खेला गया जिसमें झारखंड ने 8 गोल दागे, जबकि बंगाल झारखंड के रक्षा पंक्ति को एक बार भी भेदने में सफल नहीं हुआ. बता दें कि पांचवा मैच बारिश होने के कारण मैच को रोक दिया गया था और बाद में दूधिया रौशनी में खेला गया. स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. झारखंड की टीम का बेहतर प्रदर्शन देखते हुए दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एंव इस तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की.
दूसरे दिन के मैच में जिला भूअर्जन पदाधिकारी जितेंद्र सिंह मुंडा, आईटीडीए निदेशक संजय भगत, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन चंद्र झा, एसडीओ अनिकेत सचान, सदर बीडीओ यूनिका शर्मा, ओलंपियन चिल्लेन साना सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया.