सिपाझाड़ी में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, कई घायल - road accident
दरांग जिले के सिपाझार में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. कई अन्य घायल हो गये.
सिपाझाड़ी में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
दरांग: दरांग जिले के सिपाझार में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. कई अन्य घायल हो गये. यह हादसा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक के सात मॉर्निंग वॉकर्स को टक्कर मारने के बाद हुआ. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. दरांग पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक के चालक और सहायक (एएस- 11 ईसा पूर्व-1555) को पकड़ने में विफल रही, जो तुरंत मौके से भाग गए.
Last Updated : May 24, 2022, 11:27 AM IST