प्रकाशम: प्रकाशम जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. अमरावती-अनंतपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने लॉरी में टक्कर मार दी. यह हादसा कंभम में वासवी पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि लॉरी चालक घायल हो गया.
आंध्र प्रदेश: प्रकाशम जिले में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत - आंध्र प्रदेश न्यूज़
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. अमरावती-अनंतपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने लॉरी में टक्कर मार दी.
कंभम में पास अमरावती-अनंतपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ. पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने एक लॉरी को टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान पलनाडु जिले के वेलदुरथी मंडल के सिरिगिरीपाडु के रहने वाले के रूप में की है. यह हादसा तिरुपति दर्शन के लिए जाते समय हुआ. सीमेंट से लदी एक लॉरी से टकराने से लॉरी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अनिमी रेड्डी (60), गुरवम्मा (60), अनंतम्मा (55), आदिलक्ष्मी (58) और नागरेड्डी (24) के रूप में हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में कैदियों को मिला गोल्ड मेडल, जानिए क्यों