हाथरस: जिले के सादाबाद क्षेत्र में नेशनल हाइवे-93 पर एक डंपर ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य कांवड़िया घायल हो गया. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया गया. आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है. उसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है.
पुलिस के मुताबिक, यह कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग बांगि खुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में घाघरा में फंसे टाइगर को रेस्क्यू कर बचाया गया