दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के कितावाड़ा में सेल्फी लेने के दौरान जलप्रपात में फिसली पांच लड़कियां, चार की मौत - BIMS Hospital

बेलगाम की 40 लड़कियां कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित कितावाड़ा जलप्रपात घूमने गई थीं. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ. पांच युवतियों में से चार की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Five girls slip into waterfall while taking selfie in Karnataka's Kitawada
कर्नाटक के कितावाड़ा में सेल्फी लेने के दौरान जलप्रपात में फिसली पांच लड़कियां

By

Published : Nov 26, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:17 PM IST

बेलगाम : कर्नाटक के कितावाड़ा जलप्रपात में फिसल कर गिरने से चार किशोर लड़कियों की मौत हो गई. पीड़ित महिलाओं में उज्ज्वल नगर की आयशा मुजावर (17), अनागोला की कुदशिया हस्म पटेल (20), जाटपत कॉलोनी की रूक्काशर भिस्ती (20) और तस्मिया (20) शामिल हैं.

बेलगाम की 40 लड़कियां कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित कितावाड़ा जलप्रपात घूमने गई थीं. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ. पांच युवतियों में से चार की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल शवों को बेलगाम स्थित बीआईएम के अस्पताल लाया जा रहा है. बिम्स अस्पताल के पास पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details