दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: गिरिडीह में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत हो गई. घटना पचम्बा थाना क्षेत्र की है.

Villagers doing rescue in the pond
तालाब में रेस्क्यू करते ग्रामीण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 12:46 PM IST

हादसे के बारे जानकारी देते परिजन

गिरिडीहः पचम्बा थाना इलाके के पेठियाटांड के समीप सोना महतो तालाब में बड़ा हादसा हो गया है. यहां करमा पूजा को लेकर स्नान करने पहुंची पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं. जिनमें से चार की मौत हो गई. बच्चियों की मौत की एसपी दीपक शर्मा ने पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः साइकिल धोने तालाब गए दो बच्चे गहरे पानी में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

कैसे हुआ हादसाःबताया जाता है कि मंगलवार को करमा पूजा को लेकर जावा बालू उठाव करने और स्नान करने, हंडाडीह की बच्चियां सोना महतो तालाब आयी थी. यहां पर सभी स्नान करने लगी. इसी दौरान पांच बच्चियां गहरे पानी में चली गईं. इस दौरान शोर हुआ तो ग्रामीणों का जुटान हुआ. लोग तालाब में कूदे और बच्चियों को खोजा जाने लगा. तीन को कुछ देर में ही निकाल लिया गया. जबकि दो बच्चियों की खोज में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. काफी देर की मेहनत के बाद सभी बच्चियों को निकाला गया. निकाली गई बच्चियों में से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. सभी बच्चियों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चार लड़कियों की मौत हो गई. लड़कियों की मौत की पुष्टि एसपी दीपक शर्मा ने की है. एक लड़की का इलाज चल रहा है.

नहाने के दौरान हुआ हादसाःइधर मामले की सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी पहुंचे. घटना से थानेदार ने वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया. थाना प्रभारी ने कहा कि नहाने के क्रम में बच्चियां डूबी हैं. इधर अस्पताल में अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं. दूसरी तरफ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ.

Last Updated : Sep 19, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details