दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला पुनर्वास केंद्र से 5 विदेशी महिलाएं फरार - 5 foreign women escaped from a women Rehabilitation center

बेंगलुरु के पुनर्वास केंद्र से पांच विदेशी महिलाओं के फरार हाेने का मामला सामने आया है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

महिला
महिला

By

Published : Aug 17, 2021, 1:25 PM IST

बेंगलुरु:शहर में अवैध रूप से रह रहीं 13 विदेशी महिलाओं में से पांच महिलाएं पुनर्वास केंद्र (women's Rehabilitation center) से फरार हो गई हैं.

शहर में विदेशी अवैध रूप से रह रहे थे. उनके वीजा और पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई है. 13 ऐसे विदेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इन्हें सिद्धपुर (Siddapur) के पास एक महिला पुनर्वास केंद्र में रखा गया. बीती रात माैका देखकर पांच विदेशी महिलाएं वहां से फरार हाे गईं.

तीन कांगो और दो नाइजीरियाई महिलाओं ने आधी रात को पानी पीने को कहा है. सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा खोलकर पानी दिया.

इसी दाैरान वे कंपाउंड से कूद कर वहां से भाग निकलीं. इस दाैरान भागते समय एक महिला नीचे गिर गई जिससे उसका पैर टूट गया.

इसे भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा करोड़ों का नशीला पदार्थ जब्त

पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गई. सिद्धपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार लोगों की तलाश की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details