बेंगलुरु:शहर में अवैध रूप से रह रहीं 13 विदेशी महिलाओं में से पांच महिलाएं पुनर्वास केंद्र (women's Rehabilitation center) से फरार हो गई हैं.
शहर में विदेशी अवैध रूप से रह रहे थे. उनके वीजा और पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई है. 13 ऐसे विदेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इन्हें सिद्धपुर (Siddapur) के पास एक महिला पुनर्वास केंद्र में रखा गया. बीती रात माैका देखकर पांच विदेशी महिलाएं वहां से फरार हाे गईं.