दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के मऊ में घर में आग लगने से परिवार के 5 सदस्य जिंदा जले - मऊ में घर में आग

मऊ के शाहपुर गांव में एक मकान में आग (Mau House Fire) लग गई, इसमें परिवार के 5 लोगों की मौत (five family members died in Mau) हो गयी. मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 6:44 AM IST

मऊ के शाहपुर गांव में एक मकान में आग लगी

मऊ: मंगलवार देर रात मऊ के शाहपुर गांव में एक मकान में आग (Mau house fire) लग गई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ, हो गई. बताया जा रहा है कि घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी. उत्तर प्रदेश के मऊ में आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गये. मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गये. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ. आग लगने की वजह से चीख-पुकार मच गयी. देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया.

मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मऊ जिले के कोपागंज पुलिस स्टेशन के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगी थी. आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत (five family members died in Mau) हो गई. दमकल, चिकित्सा के साथ पुलिस और राहत दल की टीम मौके पर पहुंचा. उन्होंने कहा प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि आग चूल्हे से लगी थी.

मऊ डीएम अरुण कुमार ने बताया कि हादसे (fire in mau) में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है. परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. अग्रिम कार्रवाई जारी है.

आग लगने पर क्या करें

  • सबसे पहले आग वाली जगह से बाहर निकलें लेकिन हंगामा करने और दौड़ने की बजाए शांति बनाए रखें.
  • आग लगने पर कभी भी बेड के नीचे या घर में किसी कॉर्नर में छिपने की कोशिश न करें.
  • आग लगने की स्थिति में कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही नीचे जाएं.
  • अगर आप धुएं वाली जगह पर फंस जाएं तो अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढंककर बाहर निकलने की कोशिश करें.
  • अगर आप कमरे से बाहर न निकल पा रहे हों तो कमरे के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर दें और गीले तौलिए या चादर से दरवाजे के बीच की जगह को बंद कर दें, ताकि धुआं कमरे में प्रवेश न कर पाए.

ये भी पढ़ें- वाराणसी की ये महिलाएं सिर्फ रोटियां ही नहीं, रेलगाड़ी भी बनाती हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details