दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजली करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत, करीब जाने पर धावा बोल रहा है दूसरा झुंड, आखिर कैसे हुआ हादसा - झारखंड न्यूज

Five elephants died in Ghatshila. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बिजली करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है. करीब जाने पर हाथियों का दूसरा झूंड धावा बोल रहा है.

Five elephants died in Ghatshila
Five elephants died in Ghatshila

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 6:21 PM IST

रांची/घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. मुसाबनी वनक्षेत्र के ऊपरबांधा गांव के पास बिजली का करंट लगने से पांच हाथियों की मौत हो गई है. इनमें एक हाथी का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच हुआ है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों को जब मृत हाथियों पर नजर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.

ये भी पढ़ें-खेत में मिला दंतैल हाथी का शव, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

आखिर करंट की चपेट में कैसे आया हाथियों का झुंड:यह सबसे बड़ा सवाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से गांव के जानवरों को जंगल क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए मिट्टी काटकर ट्रेंच बनाया गया है. इसी ट्रेंच को हाथियों का झुंड पार कर रहा था. उसी दौरान एक हाथी का सूंड 33 हजार केवी वाले बिजली तार के संपर्क में आ गया. पहले वाले हाथी को करंट लगते ही पीछे चल रहे चार अन्य हाथियों में भी करंट दौड़ गयी क्योंकि सभी एक दूसरे से सटे हुए थे. इसकी वजह से सभी की मौके पर ही मौत हो गयी.

आक्रोशित है हाथियों का दूसरा झुंड:इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम इस कोशिश में जुटी है कि कैसे मृत हाथियों के शव को वहां से उठाया जाए. लेकिन नजदीक जाने पर दूसरे हाथियों का झुंड धावा बोल दे रहा है. कुछ पत्रकारों ने जब वीडियो बनाने के लिए करीब जाने की कोशिश की तो उनकी जान पर बन आई. किसी तरह पत्रकारों ने भागकर अपनी जान बचायी. लोगों का कहना है कि मृत हाथियों के आसपास तीन दूसरे झुंड मंडरा रहे हैं. एक झुंड में दो हाथी है जबकि दो झुंड में तीन-तीन हाथी हैं.

कहां हो रही है बिजली की सप्लाई:दरअसल, मुसाबनी डीवीसी प्लांट से हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को बिजली की सप्लाई होती है. हाई वोल्टेज बिजली का तार मुसाबनी से मउभंडार स्थित प्लांट तक जाता है. तार की अच्छी खासी ऊंचाई है. लेकिन ट्रेंच से गुजरने की वजह से हाथियों का झुंड बिजली तार की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग डरे हुए हैं. उन्हें इस बात का खतरा है कि कहीं दूसरे हाथियों का झुंड आसपास के गांवों में उत्पात न मचाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details