सोनभद्र/मथुरा:सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा (sonbadra road accident) हुआ. ओबरा के नगर पंचायत बैरियर स्थित जुल्गुल माइंस मोड़ के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ. तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई. तीनों एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है.
नगर के अंबेडकर चौराहा निवासी वसीम अहमद (27) पुत्र स्वर्गीय हमीद, हिना (20) पुत्री स्वर्गीय हमीद और उनकी भांजी इस्मा (16) पुत्री सुल्तान वारसी भलुआ टोला स्थित एक होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रात करीब 12 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर समारोह से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ओबरा से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने नगर पंचायत बैरियर जुल्गुल माइंस मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक लगभग 100 मीटर तक बोलरो के साथ घिसटते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा तक गई.
सोनभद्र में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई बहन और भांजी की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है. (mathura expressway road accident)
यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्राला से टकराई कार धू-धूकर चली, 2 की मौत: नौहझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर (Yamuna Expressway car accident) सोमवार को ट्राला से टकराई कार धू-धूकर जलने लगी. इस हादसे में चालक समेत अन्य की मौके मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. दोनों व्यक्ति दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो कि दिल्ली से आगरा जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, जनपद के नौझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार में आ रही कार नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर ट्राला में टकरा गई. इस दौरान कार में आग लग गई, जिसमें जलकर कार सवार दो लोग सोनू और कार चालक लल्ला की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि सोमवार की सुबह तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार में आग लग गई. कार सवार दो व्यक्ति की जलकर मौत हुई है. दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है कार में दो लोग ही सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले (mathura yamuna expressway road accident) की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी लाश