प्रयागराज:गुरुवार को भीषण सड़क हादसे (prayagraj road accident) में पांच लोगों की जान चली गई. यहां तेज रफ्तार टवेरा बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई. इस कारण गाड़ी में बैठी हुई चार महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई. इसके साथ ही गाड़ी में बैठे पांच अन्य लोग भी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गयी. ये सभी लोग टवेरा गाड़ी से विंध्याचल दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी हंडिया थाना क्षेत्र में पहुंची, तो हाइवे पर लगे पोल से टकरा गई.
प्रयागराज में सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसे सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गयी थी. सूचना मिलने पर मौके पर एसपी गंगापार समेत कई इलाके की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मारे गये लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतकों के नाम 1. रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, 2. रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, 3.कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, 4. कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, 5. कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष हैं. घायलों के नाम 1. उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष, 2. प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, 3. गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष, 4 .ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष, 5. चालक इरशाद समस्त निवासी गण शिवगढ़ हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी उपरदहा भेजा गया.