दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरदोई में भीषण सड़क हादसाः कार और ई-रिक्शा की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 5 घायल - कार और ई रिक्शा की टक्कर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हरदोई में भीषण सड़क हादसा
हरदोई में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Mar 28, 2023, 4:35 PM IST

हरदोई: जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हरदोई-लखनऊ राज मार्ग पर वैगनआर और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद देखते ही देखते हाईवे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और जाम की स्थिति पैदा हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर शवों का पंचनामा भर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अभी तक मृतकों और घायलों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के नयागांव के पास एक वैगनआर कार ने ई- रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार ई -रिक्शा सवार हरदोई से घर जा रहे थे. जबकि कार सवार लखनऊ से हरदोई की ओर आ रहे थे. तभी दोनों वाहनों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से पूरा इलाका सहम गया और इलाके में मातम का माहौल छा गया. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पांच लोगों की मौत की पुष्टि की.

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे में मासूम समेत तीन की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हुई है. हादसे में पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ से कमाकर घर आ रहे कुशीनगर के मजदूर की रास्ते में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details