वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के बॉर्डर पर बड़ा हादसा हो गया. विपरीत दिशा में जा रही कार ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि लगभग 50 मीटर तक कार ट्रक के नीचे दबकर घिसटती रही. दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी एक ही परिवार से के सदस्य थे. वैशाली सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें ये खौफनाक मंजर कैद हो गया. कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी. घटना बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास की है.
ये भी पढ़ें-Landslide in Nepal : नेपाल में भूस्खलन से धंस गया मकान, बिहार के चार मजदूरों की मौत
सड़क हादसे में 5 की मौत: सीसीटीवी में दिख रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और कार में सीधी टक्कर हो गई जिसमें आल्टो कार सवार पांच लोग काल के गाल में समा गए. जानकारी मिली है कि हादसे में मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे और समस्तीपुर के चिकनूर के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा गया था. जबकि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया.
''कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को सड़क किनारे किया गया है ताकि यातायात बाधित ना हो सके.''- सुरभ सुमन, महुआ एसडीपीओ