बलांगीर: पांच दिनों की लगातार गिनती के बाद शराब साम्राज्य के काले धन की गिनती खत्म हो गई है. हालांकि रुपयों की गिनती रविवार को पूरी हो गई, लेकिन इसकी सही रकम अभी भी पता नहीं चल पाई है. बताया गया है कि 1 या 2 दिन के अंदर पता चल जाएगा कि कितना पैसा जब्त किया गया है. अनुमान है कि जब्त की गई रकम 300 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. बलांगीर स्थित एसबीआई हेड ऑफिस में पिछले पांच दिनों से गिनती चल रही है.
176 बैगों में रखी नकदी को गिनती के लिए पास की एसबीआई शाखा में ले जाया गया. बाद में टिटिलागढ़ और संबलपुर में देशी शराब निर्माण इकाइयों से भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई. जब्त नकदी को दो वैन में संबलपुर एसबीआई शाखा ले जाया गया. पांचवें दिन भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में आईटी की छापेमारी जारी रही. कल रात (रविवार) तक पैसों से भरे सभी 176 बैगों की गिनती कर ली गई.