बागलकोट:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भले ही सख्त कदम उठाये गये हों, लेकिन कई जगहों पर करोड़ों की नकदी जब्त पकड़ी जा रही है. पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को बगलाकोट जिले के मुधोल विधानसभा क्षेत्र के लखनाट्टी चेक पोस्ट के पास एक वाहन में ले जाई जा रही 5 करोड़ रुपये की गैर-दस्तावेजी नकदी जब्त की गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब एसएसटी (Static Surveillance Team) ने हुबली से मुधोल जा रहे वाहन की तलाशी ली, तो वाहन में सवार व्यक्ति ने कहा कि यह पैसा यूनियन बैंक का है. अधिकारियों ने जब नकदी के दस्तावेज मांगे तो व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में एसएसटी टीम ने 5 करोड़ की नकदी जब्त कर ली. चुनाव अधिकारी जिला कलक्टर पी सुनीला कुमार ने बताया है कि जब्त नकदी कोषागार में जमा करा दी गयी है.