कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पांच महिला 'संविदा' शिक्षकों ने राज्य के शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. ये शिक्षिकाएं अपने तबादले के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिक्षिकाएं शिक्षा विभाग के सामने धरना प्रदर्शन कर रही थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने उन्हें मौके से हटाने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की. हाथापाई के बाद तनाव बढ़ गया. इसके तुरंत बाद ही महिला शिक्षिकों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
जहर पीने के बाद महिला शिक्षिकों की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी महिला शिक्षक दक्षिण 24 परगना जिले की रहने वाली हैं. ये सभी महिला शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रही थी.