जालंधर: फिल्लौर स्थित महाराजा रणजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी इन दिनों काफी चर्चा है.यहां पर नशे की सप्लाई के आरोप में दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद कई अहम सुराग मिले हैं. इसी मामले में पांच और सिपाही गिरफ्तार किए गए हैं.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सिपाही नशे के आदी पुलिस कर्मियों को नशा की सप्लाई करते थे.
पुलिस अकादमी में नशा सप्लाई करने वाले पांच सिपाही गिरफ्तार - पंजाब के फिल्लौर की पुलिस अकादमी
पंजाब के फिल्लौर की पुलिस अकादमी में नशा सप्लाई के आरोप में पांच सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले नशे की आपूर्ति के मामले में दो वरिष्ठ अफसरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किए गए सिपाहियों में अकादमी में तैनात सिपाही कमलजीत सिंह, सिपाही गोबिंद सिंह, सिपाही अमनदीप सिंह, सिपाही रमनदीप सिंह और सिपाही हरप्रीत सिंह शामिल हैं. पांचों खुद नशे के आदी थे और नशे के आदी पुलिस कर्मियों को नशा सप्लाई भी करते थे. फिल्लौर पुलिस ने गांव जंपदोहा, जगतपुरा की रहने वाली महिला निधि पत्नी गुरदीप को भी 42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. निधि ने पुलिस के सामने माना कि उसने हेरोइन सप्लाई की थी.
ये भी पढ़ें - Vignesh custodial Death: 12 घंटे की पूछताछ के बाद दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार