दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार पांच शहर

बड़े-बड़े समारोह, मेहमानों की आमद, त्यौहार जैसा माहौल और हल्ले-गुल्ले के बीच रस्मों के दौर, इन्हीं सब बातों के चलते हम भारतीयों की शादियां दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन कोविड-19 के इस दौर में बिग इंडियन फैट वेडिंग का स्वरूप ही बदल गया है. ऐसे में आने वाले शादी के सीजन में शादी की गर्मजोशी तथा न्यू नॉर्मल वाली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई शहर बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग समारोहों के लिए तैयार हैं.

budgeted destination wedding
बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग

By

Published : Nov 5, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:16 AM IST

डेस्टिनेशन वेडिंग हमेशा से युवाओं के लिए ड्रीम वेडिंग की परिकल्पना रही है, लेकिन कोविड-19 का डेस्टिनेशन वेडिंग पर काफी असर पड़ा है. हालांकि कई रिसॉर्ट तथा होटल व्यवसायियों ने कोरोना के चलते नई नियमावली का पालन करते हुए कम बजट वाली विवाह समारोह के लिए लोगों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. Weddingz.in के एक्सपर्ट ने एक छोटी लेकिन आपके सपनों जैसी शादी की मेजबानी के लिए पांच सबसे बजट फ्रेंडली शहरों की जानकारी साझा की हैं.

जयपुर

डेस्टिनेशन वेडिंग

गुलाबी नगरी जयपुर हमेशा से ही अपनी राजशाही ठाट के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है और विवाह के लिए लोगों की खास पसंद है. जयपुर के कई बड़े-छोटे गेस्ट हाउस तथा पॉकेट फ्रेंडली होमस्टे कोविड-19 के मद्देनजर दी गई नई नियमावलियों के साथ शादी समारोहों के लिए तैयार हैं. चुंकि जयपुर सभी प्रमुख भारतीय शहरों और कस्बों से जुड़ा हुआ है और इसलिए, यह एक आदर्श मिनी वेडिंग डेस्टिनेशन माना जाता है.

गोवा

समूद्र किनारे शादी

अपने स्वछंद माहौल और लुभावने दृश्यों के साथ समुद्री तटों का शहर गोवा भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार है. गोवा में निजी समुद्र तट, छोटे पुराने शैली के पुर्तगाली सराय और होमस्टे विवाह के लिए कम बजट में मेजबानी का मौका दे रहा हैं. सड़क, फ्लाइट और रेल किसी भी माध्यम से गोवा आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसलिए बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा शीघ्र शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है.

पूणे

बजट फ्रेंडली शादी

सह्याद्री पर्वत की गोद में बसा तथा हरियाली से घिरा पुणे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक आदर्श स्थान है. महाराष्ट्रीयन संस्कृति तथा नई मेट्रो कल्चर का समावेश लिए इस शहर में कई बजट होटल तथा रिजॉर्ट बजटेड डेस्टिनेशन वेडिंग का मौका दे रहा हैं.

मसूरी

थीम शादी

क्वींस नेकलेस कहे जाने वाला प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी भी कम बजट वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मौके दे रहा है. गढ़वाल हिमालय श्रृंखला की तलहटी में बसा यह हिल स्टेशन दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां मौजूद छोटे-बड़े रिसॉर्ट तथा पुरानी विदेशी शैली में बने होमस्टे छोटे शादी समारोह के लिए आदर्श हैं.

चंडीगढ़

लैविस डेस्टिनेशन वेडिंग

उत्तर भारत के प्रमुख तथा प्रसिद्ध शहरों में से एक चंडीगढ़ अपने फॉर्म हाउस शादी समारोहों के लिए प्रसिद्ध है. चंडीगढ़ के कई बड़े तथा छोटे होटल तथा फार्महाउस कम बजट वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आदर्श स्थान हो सकते हैं. इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर अपनी पसंद के अनुसार डीआईवाई सजावट भी की जा सकती है. वैसे भी पंजाब को जायके का गढ़ माना जाता है, ऐसे में भारत के हरे-भरे और सबसे स्वच्छ शहरों में से एक चंडीगढ़ को एक शानदार माइक्रो वेडिंग डेस्टिनेशन माना जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details