दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच बच्चों की मौत - cylinder blast in banka

बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य दो लोगों के घायल होने की भी खबर है.

blast
blast

By

Published : Dec 28, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:59 PM IST

बांका : बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजाबार गांव निवासी अशोक पासवान के घर में मंगलवार की शाम रसोई गैस से खाना बन रहा था. घर के बच्चे वहीं पर खेल रहे थे.

बताया जा रहा है कि इसी दौरान रसोई गैस में विस्फोट हुआ और आग लग गई. इस घटना में पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण घायल बच्चों को लेकर अस्पताल जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया.

बांका जिले में सिलेंडर ब्लास्ट.

रजौन के थाना प्रभारी बी डी पासवान ने बताया कि मृतकों में चार सहोदर भाई-बहन हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में अशोक पासवान के पुत्र अंकुश कुमार (12) और पुत्रियां सीमा कुमारी (8), सोनी कुमारी (4) और शिवानी कुमारी (6) के अलावा अंशु कुमारी (7) हैं. अंशु अशोक के भाई प्रकाश पासवान की पुत्री बताई जा रही है.

घटना की सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ेंःचुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदिग्ध, क्या भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही : बघेल

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details