चित्तौड़गढ़ : मंगलवाड़ कस्बे में स्थित तालाब में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. नहाते समय डूबने से पांच बच्चों की मौत (children drown in pond in Chittorgarh) हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर मंगलवाड़ चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
मंगलवाड़ कस्बे के तालाब में पानी की आवक थी. ऐसे में लोग यहां नहाने के लिए आने लगे हैं. रविवार को तालाब में सात बच्चे नहाने गए थे. जिनमें से पांच बच्चे तालाब में उतर गए. आशंका जताई जा रही है कि गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण बच्चे पानी में चले गए और डूबने लगे.
इन पांच को डूबता देख बाहर खड़े बच्चे भाग कर घर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन और कस्बेवासी तालाब पर आए, तब तक पांचों डूब चुके थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी से पांचों बच्चों को बाहर निकाला.
हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल, बड़ीसादड़ी डिप्टी आशीष कुमार, मंगलवाड़ थानाधिकारी आदि मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
इनकी हुई मौत
पानी में डूबने से मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) पुत्र नारायण मेघवाल, चंद्रशेखर (12) पुत्र ओमप्रकाश ढोली, सुमित (12) पुत्र स्वर्गीय भैरुलाल ढोली, प्रिंस (08) पुत्र विष्णु ढोली और इंदौरा निवासी हरीश (08) पुत्र सत्यनारायण ढोली की मौत हुई है.
मौके पर पहुंचे उदयपुर आईजी
हाल ही में कार्यभार ग्रहण करने वाले उदयपुर संभाग के आईजी हिंगलाज दान चारण भी दोपहर में मंगलवाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों से भी चर्चा की है. साथ ही इस मामले में ग्रामीणों को आवश्यक मदद का भी आश्वासन दिया है.
सीएम ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. गहलोत ने ट्विटर पर कहा, 'चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.'
पढ़ें :पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, बाइडेन से भी ज्यादा 'अप्रूवल रेटिंग'