जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में एक विस्फोटक बरामद होने के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार (IED recovery case in Poonch) किया गया और उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से तस्करी कर भारत लाया गया था और 28 सितंबर को पुंछ शहर के परेड पार्क में एक महिला से इसे बरामद किया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुंछ) रोहित बसकोत्रा ने संवाददाताओं से कहा, 'महिला ने बताया कि उसके पति मोहम्मद आज़ाद ने उसे आईईडी दिया था. इसके बाद आज़ाद को हिरासत में लिया गया और लगातार पूछताछ के बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में रहने वाले आज़ाद के मामा टीका खान ने विस्फोटक की व्यवस्था की. बाद में इसे तस्करी के जरिये भारत लाया गया था और कमरदीन व वजाहत ने उसे सौंपा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.'